What's New
स्नातक कला संकाय (बी0ए0)
हिन्दी, अंग्रजी, गृहविज्ञान,समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, म0इतिहास, राजनीति शास्त्र
स्नातक विज्ञान संकाय (बी0एस-सी0)
रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान
स्नातकोत्तर कला संकाय (एम0ए0)
हिन्दी, अंग्रजी, गृहविज्ञान,समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, म0इतिहास, राजनीति शास्त्र
स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय (एम0एस-सी0)
रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान
डी० एल० एड० (बी० टी० सी०)
Duration: 2 Year Eligibility : Candidate with at least 50% marks --

ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से शान्ति सिंह महाविद्यालय,भोपौरा, घोसी,मऊ, (उ0प्र0) की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालय का अभाव है।शान्ति सिंह महाविद्यालय,भोपौरा, घोसी,मऊ, (उ0प्र0)की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। भोपौरा, घोसी में स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है।

इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है।विभिन्न अवसरों पर छात्राओं की सहायता से स्वच्छता और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। गाँव की छात्राएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रामों का आयोजन एवं प्रेरिकी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क तथा महाविद्यालय के विकास के सन्दर्भ में समय-समय पर मूल्यांकन महाविद्यालय की मुख्य विशेषताएं हैं | ग्रामीण एवं पिछड़ें क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये यह महाविद्यालय संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं |

Read More
#